29 september 2023 current affairs in hindi | One Liner Current Affairs 2023 | india official entry for the 2024 oscars

29 september 2023 current affairs in hindi | One Liner Current Affairs 2023 | india official entry for the 2024 oscars

    

                         29 सितंबर 2023   


♦देश की ‘पहली ग्रीन हाइड्रोजन’ फ्यूल सेल बस कहां लॉन्च की गई?- नई दिल्ली

♦भारत की तरफ से किस ‘मलयालम’ फिल्म को 96वें ऑस्कर 2024 के लिए भेजा गया है?- 2018 एवरीवन इज ए हीरो

♦दुनिया में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली करेंसी कौन बनी है?- अफगानी

♦इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 550 छक्के पूरे करने वाले खिलाड़ी कौन बने हैं?- रोहित शर्मा

♦विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 की ‘मेजबानी’ कौन कर रहा है?- अमेरिका

♦हाल ही में गुजरात राज्य में 5200 करोड़ रुपये की लागत से परियोजनाओं का उद्घाटन किसने किया है?- नरेंद्र मोदी

♦चिप निर्माता कंपनी इंटेल इंडिया का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?- गोकुल सुब्रमण्यम

♦हाल ही में किस देश ने ‘परमाणु हथियार’ बनाने की नीति को ‘संविधान’ में शामिल किया है?- नॉर्थ कोरिया

♦17वां ‘विश्व रेबीज दिवस’ कब मनाया गया?- 28 सितंबर

♦सितंबर 2023 में जारी विश्व आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक में ‘भारत’ किस स्थान पर हैं?- 87वें

♦एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष (2023- 24 ) के लिए भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान बरकरार रखा है?- 6%

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

30 September Current affairs 2023 | Current affairs one liner : 62वां सुब्रोत कप जूनियर (U - 17) झारखंड ने जीता.

#अर्थशास्त्र’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?/ arthashaastr pustak ke lekhak kaun hain?